यह मंदिर राम घाट से लगभग 4किमी. की दुरी पर स्थित हे,
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के गेट समक्ष रामदर्शन जहाँ श्री राम कथा से सम्बन्धित दृश्य श्री मगतुराम जयपुरिया की ओर से कलात्मक ढंग से तैयार किया गया है
जो जनता के देखने योग्य है ।इस मंदिर के अंदर आपको अनेकों देशों की रामयण मिल जाती हे ,
साथ ही साथ कुछ अलग तरीके से रामायण का भखान भी मिलता है ,
इस मंदिर में आपको कलाकृतियों का अनोखा वर्णन मिलता है जो कि देखते ही बनता है
अतः जब भी आप चित्रकूट आये तो राम दर्शन मंदिर घूमना ना भूले
जय श्री रम
जय चित्रकूट धाम



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें